नहीं होगा वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव, बीसीसीआई ने दिया हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को जवाब

नहीं होगा वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव, बीसीसीआई ने दिया हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को जवाब
  • सुरक्षा कारणों की वजह से एचसीए ने रखी थी बदलाव की मांग
  • पहले भी सुरक्षा कारणों की वजह से शेड्यूल में हुआ था बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब एक महीने से छोड़ा ही ज्यादा समय शेष है। विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारियां कर रहा है। इस बीच हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बीते रविवार को बीसीसीआई से वर्ल्ड कप शेड्यूल में दोबारा से बदलाव करने की मांग की गई थी।

बीसीसीआई को भेजे इस पत्र में एसोसिएशन ने हैदराबाद के मैदान पर एक के बाद एक लगातार दो मैच होने की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। जिसका का जवाब देते हुए बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अब वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कोई भी बदलाव संभव नहीं है। इस बीच अच्छी बात यह है कि हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भी बोर्ड के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है।

एचपीए ने रखी थी बदलाव की मांग

दरअसल, ताजा शेड्यूल के अनुसार हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स और अगले ही दिन 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच मैच होना है। बैक-टू-बैक मुकाबला होने की वजह से एसोसिएशन ने सुरक्षा की चिंता जताते हुए लेटर लिखकर दोनों मुकाबलों के बीच समय की मांग की थी। एसोसिएशन ने कहा था कि सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए दोनों मैचों की तारीखों में बदलाव किए जाए क्योंकि हैदराबाद पुलिस ने बैक-टू-बैक मैच वो भी पाकिस्तान मैच के लिए सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिंता जताई है।

हैदराबाद में खेले जाएंगे कुल तीन मैच

गौरतलब है कि, भारत की मेजबानी में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को कुल तीन मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान-नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स और तीसरा मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच यह मुकाबला पहले 12 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हुए बदलाव के कारण इसे दो दिन पहले शेड्यूल किया गया।

Created On :   22 Aug 2023 8:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story