आईपीएल 2025: सालों बाद राजस्थान रॉयल्स में हुई 'द-वॉल' की रीएंट्री, टीम ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
- राहुल द्रविड़ की राजस्थान रॉयल्स में हुई दोबारा एंट्री
- टीम के हेड कोच के रूप में नजर आएंगे द्रविड़
- पूर्व क्रिकेटर विक्रम राठैड़ को बनाया असिस्टेंट कोच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में 'द वॉल' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की कई सालों बाद आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान और मेंटर रह चुके द्रविड़ की इस टीम में हेड कोच के रूप में वापसी होने वाली है। बता दें, द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ गए थे। हाल ही में राहुल की कोचिंग में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है।
क्रिकइंफो ने द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स में लौटने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि राहुल द्रविड़ 2025 आईपीएल सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Rahul Dravid is set to return to Rajasthan Royals ahead of the 2025 IPL seasonFull story: https://t.co/cwqMp9GAsw pic.twitter.com/135nLBmVgP— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 4, 2024
शानदार रहा है द्रविड़ का क्रिकेट करियर
द्रविड़ ने आईसीसी तमाम क्रिकेट फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। द्रविड़ के नाम सबसे लंबे समय तक बिना आउट हुए शून्य पर मैच खेलने और टेस्ट में सबसे ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का रिकॉर्ड है। बता दें, द्रविड़ ने अपने करियर के दौरान टेस्ट में कुल 735 घंटे और 52 मिनट बल्लेबाजी की है। ऐसे ही द्रविड़ का आईपीएल करियर भी काफी रोमांचक रहा है। उन्होंने 2012 और 2013 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की है। इसके बाद उन्हें 2014 और 2015 में टीम का डायरेक्टर और मेंटरशिप सौंपी गई। लेकिन साल 2016 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिल्ली डेयरडेविल्स का हाथ थाम लिया था।
द्रविड़ को साल 2019 में नेशनल क्रिकेट एकेडमी का हेड बना दिया गया था। इसके बाद 2021 में द्रविड़ को टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा सौंपा गया। भारत ने द्रविड़ के कोचिंग में ही टी-20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता।
राहुल के साथ-साथ विक्रम भी टीम में
राहुल द्रविड़ के साथ-साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को भी राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विक्रम को टीम ने असिस्टेंट कोच बनाया है। बता दें, पूर्व श्रीलंकाई पेशेवर क्रिकेटर कुमार संगाकारा इस टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट हैं।
Created On :   4 Sept 2024 7:16 PM IST