कल से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्वालिफायर राउंड, 10 टीमों के के बीच होगी दो पोजीशन की लड़ाई
- 18 जून से शुरू होगा क्वालिफायर राउंड
- टॉप-8 टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई
- भारत की मेजबानी में खेला जाना है वर्ल्ड कप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट का यह महाकुंभ बारह साल बाद भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाला है। हालांकि अभी इसकी शुरुआत में चार महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है और इसका शेड्यूल भी अभी तक नहीं आया। लेकिन रविवार 18 जून से विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू होने वाली हैं क्योंकि वर्ल्ड कप में शेष बची दो पोजिशन के लिए क्वालिफायर मैच कल से खेले जाएंगे।
10 टीमों में टॉप-2 बनने की जंग
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इस क्वालिफायर राउंड में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। जिसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान के साथ यूएई की टीम शामिल है। दो ग्रुप्स में बंटी इन दस टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें शुरुआत में ग्रुप मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद दोनों ग्रुप्स की टॉप 3-3 टीमें सुपर-6 में जगह बनाएंगी और फाइनल मुकाबला खेलने के लिए आपस में भिड़ेंगी। सुपर-6 के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड कप में 9वीं और 10वीं टीम के रूप में क्वालिफाई करेंगी।
आठ टीमें पहले ही कर चुकी हैं क्वालिफाई
बता दें कि, इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। जिसमें मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल हैं। इन आठ टीमों का फैसला पिछले वर्ल्ड कप से चली आ रही आईसीसी की वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट्स टेबल से किया गया है। हालांकि भारतीय टीम मेजबान होने की वजह से पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी।
इन दिन से शुरू होगा वर्ल्ड कप
भारत की मेजबानी में होने वाले इस वनडे वर्ल्ड कप लिए आईसीसी ने अभी तक ऑफिशियल शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है। जबकि इसका फाइनल मुकाबला 19 नंवबर हो खेला जाएगा। टूर्नामेंट के ओपनिंग एनकाउंटर में साल 2019 वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड और उप-विजेता न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं मेजबान भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकता है। जबकि भारत और पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है।
Created On :   17 Jun 2023 12:04 PM IST