आज से शुरू होगा टेस्ट क्रिकेट का महामुकाबला, 10 साल बाद आईसीसी खिताब हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, ओवल। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल का मुकाबला आज से खेला जाएगा। इंग्लैंड के ओवल में खेले जाने वाला यह मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इस मैच को टेस्ट क्रिकेट का अल्टीमेट मुकाबला कहा जा रहा है क्योंकि इस मैच के बाद ही तय होगा कि विश्व में टेस्ट क्रिकेट का सरताज कौन होगा। इसी के साथ इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 10 साल बाद आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी। बता दें कि टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद टीम कई बार बड़े टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल और फाइनल में तो पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
हेड-टू-हेड
दोनों के बीच अब तक हुए टेस्ट मैचों की तो बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच टेस्ट मैच में 106 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से 44 में ऑस्ट्रेलिया जबकि 32 में भारत को जीत मिली है। वहीं 29 मैच ड्रॉ जबकि 1 टाई रहा है।
पिच रिपोर्ट
ओवल की पिच उछालभरी रहती है ऐसे में यहां तेज बॉलरों को मदद मिल सकती है। हालांकि मैच के आगे बढ़ने के साथ यहां स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। ओवल के मैदान में पहली पारी का एवरेज स्कोर 343 जबकि चौथी पारी का स्कोर 156 रन है। अगर मौसम साफ रहता है तो दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करेंगी।
कैसा रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के पहले और बाद के 2 दिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है। वहीं अगले 2 दिन यहां बारिश हो सकती है। मैच में एक रिजर्व दिन भी रखा गया है। इस दौरान तापमान 22 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, शार्दूल ठाकुर, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
अतिरिक्त खिलाड़ी : ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड
अतिरिक्त खिलाड़ी : मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, जोश इंग्लिस और टॉड मर्फी।
Created On :   7 Jun 2023 1:09 PM IST