भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज: आज मोहाली में खेला जाएगा पहला वनडे, भारतीय टीम के सामने कंगारूओं की चुनौती, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

आज मोहाली में खेला जाएगा पहला वनडे, भारतीय टीम के सामने कंगारूओं की चुनौती, जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
  • केएल राहुल के हाथों में भारतीय टीम की कमान
  • पैट कमिंस करेंगी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी

डिजिटल डेस्क, मोहाली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले महीने भारत की मेजबानी में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह श्रृंखला बेहद ही महत्वपूर्ण है। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत दोनों के पास आगामी वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने का यह आखिरी मौका है।

दोनों टीमों का प्रदर्शन अलग-अलग

पिछले कुछ मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर रहा है। जहां एक ओर भारतीय टीम ने पिछले हफ्ते एशिया की टॉप टीमों को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, उस सीरीज में कंगारू टीम के कई मुख्य खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, जो भारत के खिलाफ सीरीज खेलने वाले हैं।

भारत पर भारी पड़ती है ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों की रायवलरी दशकों पुरानी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान कंगारू टीम ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 82 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि भारतीय टीम को महज 56 मैचों में ही जीत मिली है। हालांकि, भारतीय सरजमीं पर ये आंकड़े बराबरी के हो जाते हैं क्योंकि भारत में खेले गए 67 वनडे मैचों में से 32 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है, तो भारतीय टीम ने भी 30 मैचों में कंगारूओं को धूल चटाई है।

पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट

आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के काफी मददगार मानी जाती है। हालांकि, पिच पर मौजूद उछाल की वजह से तेज गेंदबाजों को भी यहां मदद मिल सकती है। वहीं मोहाली के वेदर की बात करें तो आज मौसम बेहद गर्म रहने वाला है और बारिश की संभावना केवल 6 प्रतिशत है। इससे साफ है कि आज मोहाली में बारिश नहीं बल्कि रनों की बारिश होने वाली है और फैंस को एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/ शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज/ प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, एडम जंपा, जोश हेजलवुड/ स्पेन्सर जॉनसन और एश्टन एगर।

Created On :   22 Sept 2023 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story