पेरिस ओलंपिक 2024 का फाइनल जैवलिन थ्रो मैच आज: देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद, पाकिस्तान के अरशद नदीम सहित 5 खिलाड़ी बनेंगे बड़ा चैलेंज, जानिए कौन हैं ये?

देश को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद, पाकिस्तान के अरशद नदीम सहित 5 खिलाड़ी बनेंगे बड़ा चैलेंज, जानिए कौन हैं ये?
  • पेरिस ओलंकि 2024 में नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच आज
  • भारतीय खिलाड़ी को टक्कर देंगे दुनिया के उम्दा खिलाड़ी
  • जानिए कौन हैं यह 5 खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत के शानदार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आज जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपना प्रदर्शन देंगे। फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा के सामने एक बड़ी चुनौती नजर आ रही है। जो 12 खिलाड़ी जैवलिन थ्रो के फाइनल्स तक पहुंचे हैं उनमें से 5 खिलाड़ी कभी ना कभी 90 मीटर से भी ज्यादा की दूरी पर जैवलिन थ्रो कर चुके हैं। वहीं, नीरज चोपड़ा ने कभी 90 मीटर की दूरी तय नहीं की है। इन 5 खिलाड़ियों में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी शामिल हैं। अरशद ने ओलंपिक के क्वालिफाइंग मैच में कुल 86.59 मीटर दूर जैवलिन फेंका। ऐसे में अरशद नीरज को आज के मुकाबले में बराबरी की टक्कर देंगे।

बता दें, आज के फाइनल मैच में भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। उनका प्रदर्शन 6 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में बेस्ट रहा। उम्दा खिलाड़ी चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में क्वालिफाइंग मुकाबले में कुल 89.34 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो किया। नीरज का शानदार प्रदर्शन देखते हुए पूरा देश उनसे गोल्ड मेडल जीतने की आस लगाए बैठा है।

5 खिलाड़ी फेंक चुके हैं 90 मीटर से पार जैवलिन

पहले खिलाड़ी है जैकब वाडलेच। जैकब की उम्र 33 साल है। जैकब वर्ल्ड के नंबर वन खिलाड़ी है। इस सीजन में उनका बेस्ट जैवलिन थ्रो 88.65 का रहा है। वहीं, उन्होंने 90.88 की दूरी तक भी जैवलिन फेंका है। जैकब का यह चौथा ओलंपिक है।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स वर्ल्ड में नंबर 6 पर आते हैं। एंडरसन ने 93.07 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो किया है।

दुनिया के नंबर 9 खिलाड़ी केशोर्न वाल्कोट 90.16 की दूरी तक जैवलिन थ्रो कर चुके हैं।

साथ ही, पाकिस्तान के अरशद नदीम भी 90 मीटर की दूरी तक जैवलिन फेंक चुके हैं।

केन्या के जूलियस येगो का जैवलिन थ्रो में बेस्ट स्कोर 92.72 मीटर रहा है। पेरिस ओलंपिक 2024 उनका चौथा ओलंपिक है।

क्वालिफाइंग मैच में नीरज का शानदार प्रदर्शन

बता दें, पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालिफाइंग मैच में नीरज ने 88.63 मीटर की दूरी तक जैवलिन थ्रो किया जोकि बेस्ट थ्रो था। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.76 मीटर, केन्या के जूलियन ने 85.97 और गणराज्य के जैकब वाडलेच ने 85.63 मीटर की दूरी तका जैवलिन फेंका।

नीरज ने जीता गोल्ड मेडल

भारत के शानदार खिलाड़ी नीरज ने 7 अगस्त 2021 को जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया था। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था, जो उनके पर्सनल बेस्ट स्कोर से 2.36 मीटर कम है।

Created On :   8 Aug 2024 1:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story