ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का एलान, टेस्ट क्रिकेट के इस सुपरस्टार को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड का एलान, टेस्ट क्रिकेट के इस सुपरस्टार को नहीं मिली जगह
  • 5 अक्टूबर से शुरू होगा वनडे वर्ल्ड कप
  • टीम में नहीं मिली मार्नश लाबुशेन को जगह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल दो महीने शेष रह गए हैं। वनडे वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम और पांच बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस महाकुंभ के लिए अपनी 18 सदस्यीय संभावित टीम का एलान कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कंगारू टीम ने पिछले महीने तक नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रहने वाले मार्नस लाबुशेन को इस टीम में शामिल नहीं किया है। जबकि भारतीय मूल के युवा लेग स्पिनर तनवीर संगा को इस टीम जगह मिली है।

भारत और साउथ अफ्रीका से खेलेगी वनडे सीरीज

वनडे वर्ल्ड कप के लिए अनाउंस की गई यह 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और भारत से वनडे सीरीज खेलेगी। जहां अगले महीने की शुरुआत में टीम साउथ अफ्रीका से पांच मैचों की वनडे सीरीज और महीने के अंत में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जबकि चोटिल पैट कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श कप्तानी संभालेंगे।

फिंच के बाद टीम को मिला नया टी-20 कप्तान

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को पूर्व कप्तान एरोन फिंच के संन्यास के बाद एक नया टी-20 कप्तान भी मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने हरफनमौला ऑलराउंडर मिचेल मार्श को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मार्श साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से अपने कप्तानी करियर की शुरुआत करेंगे। जिसके बाद यह फेसला लिया जाएगा कि अगले साल वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कौन संभालेगा।

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय वनडे वर्ल्ड कप टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम

मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनर जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट।

Created On :   7 Aug 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story