India vs West Indies Test Series : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरु होगा। डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान में खेले जाना वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस सीरीज के साथ दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) के अगले राउंड की शुरूआत भी करेगी।
4 साल बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें
दोनों टीमें चार साल बाद टेस्ट में एक दूसरे का सामना करेंगी। इससे पहले साल 2019 में इनके बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज की टीम बीते 21 साल से भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है। टीम ने आखिरी बार 18 मई 2002 को किंग्स्टन टीम इंडिया को हराया था। वहीं यदि टीम इंडिया इस सीरीज को जीत लेती है तो वह लगातार 9वीं बार कैरेबियाई को टीम को टेस्ट सीरीज हराएगी।
य़शस्वी जयसवाल करेंगे डेब्यु
इस मुकाबले में यशस्वी जयसवाल अपना डेब्यु करेंगे। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं शुभमन गिल नंबर तीन पर खेलेंगे। कप्तान रोहित ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, 'यशस्वी जायसवाल कल के मैच में डेब्यु करेंगे। गिल नंबर 3 पर खेलेंगे, क्योंकि गिल ने खुद राहुल भाई (कोच राहुल द्रविड़) से बात की कि मैंने अपना सारा क्रिकेट 3 और 4 नंबर पर खेला है। अगर मैं नंबर 3 पर बैटिंग करूं तो टीम के लिए ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर सकूंगा।'
उन्होंने कहा 'यशस्वी के होने से लेफ्ट-राइट का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनेगा। हम कई सालों से ओपनिंग में लेफ्टी बैटर के लिए तरस रहे थे। यशस्वी के रूप में हमें वो प्लेयर मिला है।'
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज - क्रैग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवॉल, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), रैमन रीफर, केमार रोच, जेसन होल्डर, तेजनारायण चंद्रपॉल, अल्जारी जोसेफ, कर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।
Created On :   12 July 2023 6:55 PM IST