IND Vs SL टी-20 सीरीज: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
  • भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला
  • सीरीज में 3-0 से भारत करना क्लीन स्वीप करना चाहेगी
  • जानें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज यानी मंगलवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से लीड लिए हुए है, ऐसे में इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। शाम 6.30 बजे टॉस होगा, इसके बाद शाम 7 बजे से मैच खेला जाएगा।

सीरीज के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 43 रनों के विशाल अंतर से हराया था। वहीं दूसरे मैच में DLS मेथड के चलते टीम को 7 विकेट से जीत हासिल हुई थी। इन दो लगातार जीत के साथ भारत पहले ही सीरीज में कब्जा जमा चुका है। अपने श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया टी-20 सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी। जो कि 2 अगस्त से शुरू होगी।

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी सहायता मिलती है। पिछले दो मैचों से देखा गया है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता पिच बल्लेबाजों को भी सपोर्ट करने लगती है। पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में पिच पर रन बनाना और आसान हो जाएगा। ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।

शुरुआत के 2 मैच में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था। यहां अब तक 25 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिनमें से 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं, 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला जबकि 2 मैच टाई रहे हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका - चरिथ असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना।

Created On :   30 July 2024 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story