टी20 सीरीज: श्रीलंका दौरे पर स्पिन गेंदबाजी हो सकती है मददगार, जानें कप्तान सूर्यकुमार यादव किस खिलाड़ी को दे सकते हैं बड़ा मौका
- कप्तान सूर्यकुमार यादव किस खिलाड़ी को दे सकते हैं बड़ा मौका
- श्रीलंका दौरे पर स्पिन गेंदबाजी हो सकती है मददगार
- 27 जुलाई को होगा श्रीलंका के साथ पहला टी20 मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम अपने श्रीलंका दौरे के लिए तैयार है। टीम श्रीलंका दौरे पर 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज श्रीलंका के पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 27 जुलाई से होगा। कोहली और रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद सूर्या के लिए टीम की प्लेइंग-11 चुनना काफी सिरदर्द साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर को बतौर टीम इंडिया के हेड कोच की कमांड संभालने को दे दी गई है।
ओपनिंग करने उतरेंगे ये बल्लेबाज
रोहित और कोहली के सीरीज में न होने पर ओपनिंग का आगाज उपकप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे। जिम्बाब्वे दौरे के आखिरी 3 मैचों में दोनों खिलाड़ियों ने ही ओपनिंग की थी। अब श्रीलंका दौरे में भी गिल और यशस्वी ओपनिंग में मोर्चा संभालते नजर आएंगे।
स्पिन गेंदबाजी हो सकती है मददगार
पल्लेकेल में हो रहे श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी में स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज होंगे। तीसरे पेसर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहेंगे। वहीं, बतौर स्पिनर ऑलराउंडर अक्षर पटेल और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। बिश्नोई की जगह वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका मिल सकता है। अगर, पल्लेकेल की पिच स्पिनरस का साथ देती है तो ऐसे में कप्तान सूर्या इस मैदान पर अक्षर और बिश्नोई के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन को भी उतार सकते हैं। जिसके बाद रिंकू सिंह या शिवम दुबे प्लेइंग-11 में से बाहर निकाला जा सकता है।
पहले टी20 मैच की संभावित भारतीय प्लेइंग-11
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ मैदान में उतर सकती है।
टी20 सीरीज के बाद होगी वनडे सीरीज
टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इस 50 ओवर के सीरीज के सारे मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले जाएंगे। यह एकदिवसीय मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेले जाएंगे।
भारतीय टीम की टी20 स्कवॉड
श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की यह टी20 स्कवॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज के साथ मैदान में उतरेगी।
सीरीज का शेड्यूल
भारत-श्रीलंका का यह दौरा 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल, 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल, 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल में होगा। वहीं, 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो, 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो, 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो में खेला जाएगा।
Created On :   24 July 2024 5:55 PM IST