India Vs Ireland Women 3rd ODI: स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने जड़ा शानदार शतक, टीम इंडिया ने स्कोर के मामले में रचा इतिहास, टूटे कई सारे रिकॉर्ड
- तीसरे मैच में मंधाना ने रचा इतिहास
- प्रतिका रावल ने जड़ा शानदार शतक
- टीम इंडिया अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वीमेंस टीम ने राजकोट में खेले जा रहे वनडे मैच में आयरलैंड के खिलाफ 435 रन बनाए दिए हैं। जो कि, टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। वीमेंस टीम ने वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। प्रतिका ने 154 और मंधाना ने 135 रन बनाए हैं। जिसके चलते टीम इंडिया इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वहीं, ऋचा घोष ने भी टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मंधाना और ऋचा घोष ने किया कमाल
बता दें कि, राजकोट में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इस दौरान मंधाना और प्रतिका ओपनिंग करने के लिए आईं। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। मंधाना और प्रतिका के बीच 233 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना ने महज 80 गेंदों में 135 रन बना दिए। जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। वहीं, मंधाना के बाद प्रतिका ने अपने अपना शतक पूरा किया। प्रतिका ने 154 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 129 गेंदों खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और एक छक्का निकला।
इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आई ऋचा घोष ने भी 42 बॉल में 59 रनों का योगदान दिया। जिसमें घोष के 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, तेजल ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए। इसके अलावा हरलीन देओल ने 15 रनों की पारी खेली।
आयरलैंड के सामने 436 रनों का लक्ष्य
इसी के साथ भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 435 रन बनाए। अब आयरलैंड को 436 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा। बता दें कि, 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 370 रनों की पारी खेली थी। जो कि, भारतीय टीम महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर था। इसके करीब 72 घंटे बाद ही भारत ने 400 पार का स्कोर खड़ा कर दिया।
सीरीज में पहले ही टीम इंडिया ने बनाई बढ़त
बता दें कि, आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया पहले ही 2-0 से बढ़त बना चुकी है। वहीं, अब आज का मैच अगर टीम इंडिया जीत जाती है, तो वह सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कर देगी।
Created On :   15 Jan 2025 3:41 PM IST