पेरिस ओलंपिक 2024: निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक
- पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता
- मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज पदक जीता।
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने पर उसके पिता राम किशन भाकर ने कहा, "ये बहुत बड़ी खुशखबरी है इसके लिए मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इतना प्यार और आर्शीवाद दिया और मनु की मदद की।हम उम्मीद करते हैं कि आगे वो अच्छा करेगी।
निशानेबाज सरबजोत सिंह के पिता जितेंद्र सिंह, सहायक कोच गौरव सैनी और अन्य लोग हरियाणा के अंबाला में जश्न मनाते हुए दिखे। निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
मनु भाकर और सरबजोत सिंह दोनों की जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया। 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर कांस्य मेडल जीता। दोनों ने इस कांटेदार मुकाबले को 16-10 से यह मैच जीता। भारत का मौजूदा पेरिस ओलंपिक में यह पहला मेडल था। साथ ही ओलंपिक के इतिहास में भारत का यह शूटिंग में पांचवां मेडल रहा।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच में आज 30 जुलाई भारत के सरबजोत सिंह संग खेलने उतरीं। इससे पहले मनु ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था, यह मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गईं। मनु ने फाइनल में कुल 221.7 अंक जुटाए थे।
Created On :   30 July 2024 1:32 PM IST