IMA 2025: भारत ने अपने नाम किया फाइनल का टिकट, 94 रनों बड़े अंतर से कंगारूओं पर हासिल की जीत

भारत ने अपने नाम किया फाइनल का टिकट, 94 रनों बड़े अंतर से कंगारूओं पर हासिल की जीत
  • भारत ने अपने नाम किया फाइनल का टिकट
  • 94 रनों बड़े अंतर से कंगारूओं पर हासिल की जीत
  • टीम इंडिया के लिए युवराज सिंह ने की थी छक्कों की बौछार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मासटर्स लीग 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से मात दे दी है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में कंगारूओं की पूरी फौज केवल 126 रनों पर ढ़ेर हो गई।

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा था। इस दौरान कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 42 रनों की शादनार पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह ने छक्कों की बौछार शुरु कर दी थी। उन्होंने टीम के लिए 7 छक्के और 1 चौके की मदद से 59 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने ब्रायस एडवर्ड मैकगेन की एक स्पेल में तीन छक्के जड़े थे। मैच में स्टुअर्ट बिन्नी और युसुफ पठान ने भी क्रमशः 36 और 23 रनों का योगदान दिया था। इन सभी के शानदार पारियों के बदौलत टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच के इतिहास का सबसे बड़ा स्करो खड़ा कर सकी थी।

भारत के दिए 221 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 126 रन ही जोड़ सकी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श और विकेटकीपरल बल्लेबाज बेन डंक ने 21-21 रनों का योगदान दिया था। वहीं, कप्तान शेन वॉट्सन केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेन कटिंग ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी लेकिन 39 रन के स्कोर पर वह भारतीय गेंदबाज इरफान पठान का शिकार हो गए। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों के विकेटों का पतन कंगारूओं के हार की बड़ी वजह साबित हुई।

Created On :   14 March 2025 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story