भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज, सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम
- पहला मैच जीतकर सीरीज में आगे है भारत
- मेजबान टीम करना चाहेगी सीरीज में वापसी
डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बारबाडोस के किंग्सटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम इस दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। जबकि सीरीज में पिछड़ रही मेजबान टीम विंडीज इस मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पहले वनडे में भारतीय टीम को मिली जीत
गुरुवार को बारबाडोस के मैदान पर ही खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्ट इंडीज को एकतरफा अंदाज में मात दी थी। भारतीय टीम ने भले ही इस मुकाबले को पांच विकटों से जीता हो, लेकिन गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों को अजमाना चाह रही थी। जिसकी वजह से कप्तान रोहित शर्मा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जबकि विराट कोहली बल्लेबाजी करने ही नहीं उतरे। बावजूद इसके भारत ने करीब 27 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली थी। अब सीरीज के दूसरे मुकाबले को भी जीतकर भारत टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी।
मेजबान टीम करना चाहेगी सीरीज में वापसी
जहां एक ओर भारत सीरीज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा, वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम वेस्ट इंडीज सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। पहले मुकाबले में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद गेंदबाजों ने मैच आसानी से नहीं जाने दिया था। लेकिन इस दूसरे मुकाबले में टीम गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मेजबान टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज के तीसरे मुकाबले में 17 सालों बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीत का सपना पूरा करना चाहेगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलीक एथनाजे, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, जायडेन सील्स, गुडाकेश मोटी, यानिक कैरियो।
Created On :   29 July 2023 11:50 AM IST