रचा इतिहास: ट्रेविस हेड की धुंआधार पारी से कांपा स्कॉटलैंड, 17 गेंदों में पचास रन जड़ रचा इतिहास

ट्रेविस हेड की धुंआधार पारी से कांपा स्कॉटलैंड, 17 गेंदों में पचास रन जड़ रचा इतिहास
  • 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास
  • आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का तोड़ा रिकॉर्ड
  • हेड ने कर ली मार्कस स्टोइनिस की बराबरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड टी-20 इंटरनेशनल के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धुंआधार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक तुफानी पारी को अंजाम दिया। बुधवार 4 सितंबर को स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए हेड ने पॉवरप्ले में महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर इतिहास रच दिया। हेड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने भी ऐसे कारनामे को अंजाम दिया है। 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए स्टोइनिस ने भी सिर्फ 17 गेंदों में ही फिफ्टी लगाई थी। अब हेड ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी लगाकर स्टोइनिस की बराबरी कर ली है।

ट्रेविस हेड के कमाल के प्रदर्शन की वजह से उनकी खूब सराहना की जा रही है। हेड ने अपनी तुफानी पारी में 25 गेंदों में कुल 80 रन बनाए जिनमें उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के आए। हेड ने यह कमाल पावरप्ले में करके दिखाया है। इसी के साथ हेड ने आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का रिकॉर्ड भी तोड़ा है। बता दें, स्टर्लिंग नें 2020 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ पॉवरप्ले में 67 रन बनाए थे। इस लिस्ट में स्टर्लिंग के बाद कॉलिन मुनरो (67), क्विंटन डिकॉक (64) और एविन लुईस (62) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में हेड सबसे टॉप पर शुमार हैं।

स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया टी-20 इंटरनेशनल के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य दिया था। इसका पीछा करते हुए कंगारूओं की टीम से ओपनिंग करने उतरे जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बिना खाता खोले ही प्वेलियन की ओर लौटना पड़ा। बता दें, मैकगर्क का यह टी-20 इंटरनेशनल का डेब्यू मैच था। इसके बाद दूसरी ओर पर खड़े ट्र्रेविस हेड का साथ देने खुद कप्तान मिशेल मार्श क्रीज पर उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 113 रनों की पार्टनरशिप की। इसमें हेड ने महज 25 गेंदों में घातक बल्लेबाजी करते हुए 80 रन ठोके। इस पारी में हेड का स्ट्राइक रेट 300 के पार का रहा था।

Created On :   4 Sept 2024 5:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story