SA vs PAK Test Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार शतकीय पारी के बदौलत शान मसूद ने की खास कल्ब में एंट्री, सूची में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दमदार शतकीय पारी के बदौलत शान मसूद ने की खास कल्ब में एंट्री
- सूची में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल
- दूसरे टेस्ट में 251 गेंदों में बनाए थे 145 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रोटियाज ने 2-0 से कब्जा जमा लिया है। केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 10 विकेटों से जीत हासिल की। सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेटों से बाजी मारी थी। सीरीज में हार के बावजूद पाकिस्तानी टीम के कप्तान शान मसूद की खूब तारीफ हो रही है। लेकिन उन्होंने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से क्रिकेट जगत में उनकी इतनी चर्चा की जा रही है।
दूसरी पारी में बनाए थे 145 रन
दरअसल, केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शान ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 251 गेंदों में 145 रनों की दमदार पारी खेली थी। इसी के साथ उन्होंने अजहर महमूद के 27 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर महमूद ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा 136 रनों की पारी खेली थी।
सचिन-कोहली की खास कल्ब में की एंट्री
इस रिकॉर्ड के साथ-साथ शान मसूद ने एक खास कल्ब में एंट्री कर ली है। इस कल्ब में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। दरअसल, अपनी इस दमदार शतकीय पारी के साथ वह चौथे एशियाई कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अफ्रीकी धरती पर शतक जड़ा हो। यह कारनामा सबसे पहले तेंदुलकर ने साल 1997 में किया था। इसके बाद विराट कोहली ने इस कारनामे को साल 2018 में दोहराया था। वहीं, साउथ अफ्रीका में शतक लगाने वाले तीसरे एशियाई कप्तान श्रीलंका के डिमुथ करुणारत्ने थे जिन्होंने साल 2021 में ऐसा किया था।
Created On :   7 Jan 2025 2:46 AM IST