Rishabh Pant Foundation: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पंत करने जा रहे नई पारी की शुरुआत, इस संस्थान को दान में देंगे अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा, वीडियो जारी कर किया घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पंत करने जा रहे नई पारी की शुरुआत, इस संस्थान को दान में देंगे अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा, वीडियो जारी कर किया घोषणा
  • चैंपियंस ट्रॉफी के पहले पंत करने जा रहे नई पारी की शुरुआत
  • इस संस्थान को दान में देंगे अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा
  • सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर किया घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की पूर्व संध्या इस बात की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में देंगे। उन्होंने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए साझा की। उन्होंने वीडियो में बताया कि वह काफी दिनों से इस फाउंडेशन की शुरुआत करना चाहते थे और आखिरकार अब वह इसे शुरु करने वाले हैं। उन्होने कहा कि उन्होंने ये निर्णय उस समुदाय को कुछ देने के लिए लिया जिसने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है।

पंत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, "मैं जो कुछ भी हूं, मेरे पास जो कुछ भी है, वह क्रिकेट के खूबसूरत खेल की वजह से है। मेरे पास जो कुछ भी है, वह क्रिकेट से मिले जीवन के सबक की वजह से है। मैं इस स्थिति में होने के लिए भाग्यशाली और आभारी हूं और कुछ साल पहले मेरे साथ हुई दुर्घटना के बाद मैं और भी अधिक आभारी हूं। आपके प्यार, आशीर्वाद और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैंने जीवन में यही सीखा है कि कभी हार न मानें और हमेशा उम्मीद के साथ मुस्कुराते रहें।"

पंत ने वीडियो में आगे कहा, "अब मेरा लक्ष्य लोगों के चेहरे पर और अधिक मुस्कान लाना है, जैसा कि मैं अपने खेल के साथ करने की कोशिश करता हूं। मैं कुछ वापस देने के बारे में बहुत सोच रहा हूं, और अब इससे बेहतर समय और क्या हो सकता है। आगे चलकर मैं अपनी व्यावसायिक आय का 10 प्रतिशत हिस्सा ऋषभ पंत फाउंडेशन को समर्पित करूंगा। आरपीएफ (ऋषभ पंत फाउंडेशन) मेरे लिए बहुत प्रिय प्लान है।"

जानकारी के लिए बता दें, ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। बीते दिनों, दिसंबर 2022 में विकेटकीपर बल्लेबाज एक जानलेवा सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। एक्सीडेंट में उन्हें काफी चोटें आई थी। जिसकी वजह से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह अब मैदान में नहीं लौट सकेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी रिकवरी पर खूब ध्यान दिया और फिटनेस के लिए जमकर मेहनत की और मैदान में धमाकेदार वापसी की। इस अविश्वनिय वापसी की वहज से वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए। बता दें, आईपीएल 2025 के लिए बीते साल हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनपर 27 करोड़ रुपयों की बोली लगाई थी।

Created On :   6 Feb 2025 12:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story