Ranji Trophy 2024-25: विदर्भ सात सालों में तिसरी बार बनी चैंपियन, बीसीसीआई ने जमकर लुटाए पैसे, प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे इतने रुपए

- विदर्भ सात सालों में तिसरी बार बनी चैंपियन
- बीसीसीआई ने जमकर लुटाए पैसे
- प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे 5 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अक्षर वाडकर की अगुवाई वाली विदर्भ टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया है। बीते सात सालों में विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। वैसे तो मुकाबले का नतीजा ड्रॉ रहा था। लेकिन पहली पारी के आधार पर विजेता का ऐलान किया गया। बता दें, विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379 रन बनाए थे। इसके जवाब में केरल की टीम 342 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस हिसाब से विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। जिसके बदौलत उन्हें जीत हासिल हुई।
टूर्नामेंट के खिताबी जंग में विदर्भ के बल्लेबाज दानिश मालेवार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में 153 रन तो दूसरी पारी में 73 रन बनाए थे। वहीं, विदर्भ टीम के गेंदबाज हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। उन्होंने पूरी सीरीज में 476 रन लुटाकर 69 शिकार किए थे। बता दें, टूर्नामेंट के इतिहास में किसी दूसरे गेंदबाज के लिए विकेटों में ये सबसे ज्यादा है।
रणजी ट्रॉफी 2025 की चैंपियन टीम विदर्भ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पैसों की बरसात कर दी है। इनाम राशि के तौर पर बोर्ड ने चैंपियन टीम को 5 करोड़ रुपयों का ऐलान किया है। वहीं, टूर्नामेंट में रनर अप रही केरल की टीम के लिए 3 करोड़ रुपयों की घोषणा हुई है। इसके अलावा दो अन्य सेमीफाइनलिस्ट टीमों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1-1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
Created On :   2 March 2025 8:06 PM IST