Prithvi Shaw Fitness: एमसीए के बयान पर भड़के पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल उतारा गुस्सा, लिखा, "ये फैक्ट आधे-अधूरे होते हैं"
- एमसीए के बयान पर भड़के पृथ्वी शॉ
- सोशल मीडिया पर स्टोरी डाल उतारा गुस्सा
- लिखा, "ये फैक्ट आधे-अधूरे होते हैं"
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अकसर अपनी ऑन-फील्ड हरकतों के साथ-साथ ऑफ-फील्ड हरकतों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। यह खिलाड़ी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम की दौड़ से बाहर है। शॉ ने आखिरी बार जुलाई 2021 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और तब से वह किसी भी फॉर्मेट में भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में विफल रहे हैं। इतना ही नहीं, शॉ हाल ही में आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में भी अपनी जगह बनाए रखने में विफल रहे हैं। बता दें, शॉ को 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
कई रिपोर्टों में कहा गया है कि शॉ को टीम से बाहर रखने का एकमात्र कारण उनका फॉर्म नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस और व्यवहार भी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित रूप से प्रैक्टिस सेशन में अनुपस्थित रहते थे, क्योंकि वह सुबह छह बजे होटल में पहुंच जाते थे और रात में ज्यादातर समय बाहर रहते थे।
इस दावे के वायरल होने के बाद शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "अगर आप इसे पूरी तरह से नहीं समझते हैं, तो इस पर बात न करें। बहुत से लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन ये फैक्ट आधे-अधूरे होते हैं। शुक्रिया।"
इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी टीम से शॉ को बाहर किए जाने पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने कहा था कि इस तुनकमिजाज बल्लेबाज ने नियमित रूप से अनुशासनात्मक मानदंडों का उल्लंघन किया है और वह खुद ही "अपना दुश्मन" है।
एमसीए के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि टीम को कई बार उनकी खराब फिटनेस, अनुशासन और रवैये के कारण उन्हें मैदान पर छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें, शॉ ने कुछ दिन पहले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए 16 सदस्यीय टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी निराशा व्यक्त की थी, जबकि वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
बता दें, शॉ को इससे पहले अक्टूबर में मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से भी बाहर रखा गया था, जिसके बाद उन्हें एमसीए अकादमी में एक फिटनेस कार्यक्रम पर काम करने के लिए कहा गया था।
Created On :   21 Dec 2024 3:13 AM IST