Wankhede Stadium 50th Anniversary: वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द, मैदान में बिताए पलों को किया याद
- वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द
- मैदान में बिताए पलों को किया याद
- बीते 3 सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं पृथ्वी शॉ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम के 50वें वर्षगांठ पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस इवेंट में मुंबई क्रिकेट टीम के पूर्व सभी कप्तानों को सम्मानित किया गया था। एमसीए ऐसा ही एक और कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी को करने वाली है। वानखेड़े में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में बिताए अपने पुरान पलों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इस मैदान से उनके बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
जानकारी के लिए बता दें, शॉ भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर हैं। हालांकि, वह काफी दिनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल, उनके टीम से बाहर होने की वजह है उनका खराब फिटनेस। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 3 साल पहले यानी जुलाई 2021 में खेला था। तब से लेकर वह टीम से बाहर चल रहे हैं।
शॉ ने वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पहली बार साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में आए थे जब वह मजह 11 साल के थे। इस दौरान वह अपने साथी अर्जुन तेंदुलकर के साथ गए थे। बता दें, अर्जुन तेंदुलकर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। 2011 वर्ल्ड कप में सचिन भी टीम का हिस्सा थे। शॉ ने आगे बताया कि इस स्टेडियम से जुड़ी उनकी पहली मेमोरी वह कभी चाह के भी भुला नहीं सकेंगे।
पृथ्वी शॉ ने कहा, "मैं और अर्जुन साथ बैठकर हमने फाइनल मैच को लाइव देखा। मैं उस पल को कभी नहीं भूल सकता जब टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी। एक बच्चे के तौर पर मैं हमेशा यह सोचता था कि काश मुझे कभी वानखेड़े स्टेडियम में खेलने का मौका मिले और अब देखिए इस स्टेडियम में हम 50वीं सालगिरह मना रहे हैं। मुझे लगता है कि इस खास मौके को मिलकर सेलिब्रेट करना चाहिए। मैं मुंबई की जनता से अनुरोध करता हूं कि आप सब 19 जनवरी को आए और कार्यक्रम को खास बनाए।"
Created On :   18 Jan 2025 2:12 AM IST