PD Champions Trophy 2025: इंग्लैंड को रौंद भारत बना दिव्यांगो की चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, 79 रनों से दर्ज की जीत, अपने नाम किया टूर्नामेंट का खिताब

इंग्लैंड को रौंद भारत बना दिव्यांगो की चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, 79 रनों से दर्ज की जीत, अपने नाम किया टूर्नामेंट का खिताब
  • इंग्लैंड को रौंद भारत बना दिव्यांगो की चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता
  • 79 रनों से दर्ज की जीत
  • अपने नाम किया टूर्नामेंट का खिताब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शारीरिक रूप से अक्षम या कहे तो दिव्यांग खिलाड़ियों के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को भारत ने अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 79 रनों से धूल चटाई। खिताबी जंग में भारत ने इंग्लिश टीम के सामने 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके जवाब में पूरी इंग्लिश टीम महज 118 रनों पर ढ़ेर हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये टूर्नामेंट वनडे के बजाय टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है।

श्रीलंका में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की थी। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाज योगेन्द्र भदौरिया ने टीम के लिए 73 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी बल्लेबाजी के आगे इंग्लिश बॉलर्स को काफी जूझते हुए देखा गया था। इनके अलावा भारतीय खिलाड़ी राधिका प्रसाद ने गेंदबाजी के दौरान पूरी इंग्लैंड को बैकफूट पर खड़ा कर दिया था। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3.2 ओवरों में महज 19 रन देकर 4 शिकार किए थे। वहीं, टीम के लिए विक्रांत केनी ने भी 2 विकेट झटके थे।

टूर्नामेंट का ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विक्रांत केनी ने कहा, "अपनी कप्तानी में इस बेहतरीन टीम के साथ पीडी (फिजिकली डिसएबल्ड) चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना मेरे करियर के सबसे गौरवपूर्ण लम्हों में से एक है। प्लेऑफ मुकाबलों ने दिखा दिया कि हमारी टीम में टैलेंट भरा पड़ा है और खिलाड़ियों में लड़ने की कितनी भूख है। प्रत्येक खिलाड़ी ने इस ऐतिहासिक जीत में अपना खास योगदान दिया है।"

इस ऐतिहासिक जीत पर कोच टीम कोच रोहित झलानी ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों बेहिसाब जोश दिखाया। उन्होंने सभी तरह की परिस्थितियों से तालमेल बैठाकर हर चुनौती का डटकर सामना किया। हमारे ट्रॉफी जीतने से ज्यादा खास बात यह है कि टीम बहुत बढ़िया तरीके से खेली।"

Created On :   21 Jan 2025 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story