PAK vs AUS T-20 Series: पाकिस्तान को कंगारूओं ने बुरी तरह धोया, पहले मैच में 29 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान को कंगारूओं ने बुरी तरह धोया, पहले मैच में 29 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 29 रनों से जीती ऑस्ट्रेलिया
  • बारिश की वजह से केवल 7 ओवरों का मैच ही संभव हो सका
  • मुकाबले में गेंदबाजों का खौफ रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गाबा में खेला गया। लेकिन यह मैच बारिश की वजह से केवल 7-7 ओवरों का ही खेला जा सका। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 64 रन ही बना सकी।

बारिश की वजह से केवल 7 ओवरों का मैच ही संभव हो सका

दोनों टीमों के बीच ब्रिसबेन के 'द गाबा' में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से काफी प्रभावित हुआ था। बरसात के कारण दोनों टीमों के बीच केवल 7 ओवरों का खेल ही संभव हो सका। मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारूओं की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने क्रमशः 7 और 9 रन बनाए। इसके बाद तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने टीम को संभालते हुए 19 गेंदों में 43 रन बनाए।

मुकाबले में थी पाकिस्तान की हालत खराब

मुकाबले में मेजबान टीम के दिए 94 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की हालत बेहद खराब रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि, दूसरी छोर पर उतरे कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना किसी रन बनाए पवेलियन रवाना हो गए थे। इसके अलावा बाबर आजम 3 रन, उस्मान खान 4 रन, अगहा सलमान 4 रन ही बना सके। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन अब्बास अफरिदी ने ठोके थे। उन्होंने नाबाद रहकर 20 रन जोड़े थे।

गेंदबाजों का रहा खौफ

पूरे मुकाबले में गेंदबाजों का आतंक रहा था। पाकिस्तान ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 विकेट चटकाए थे। इसमें पाकिस्तानी गेंदबाज अब्बास अफरिदी ने 2 विकेट वहीं, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 1-1 विकेट झटके। दूसरी ओर जब पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरी तब ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें एक-एक कर के लगातार पवेलियन की ओर रवाना किया। इस दौरान नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने क्रमशः 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा एडम जम्पा ने 2 और स्पेंसर जॉनसन ने 1 विकेट लिया।

Created On :   14 Nov 2024 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story