NZ vs SL ODI Series: दूसरे वनडे में गेंदबाजों का दिखा जलवा, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 113 रनों से दर्ज की जीत, 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा

दूसरे वनडे में गेंदबाजों का दिखा जलवा, न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 113 रनों से दर्ज की जीत, 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर 113 रनों से दर्ज की जीत
  • 2-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
  • दूसरे वनडे में गेंदबाजों का दिखा जलवा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में किवीयों ने 113 रनों से बाजी मार ली है। इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 256 रनों का टारगोट दिया था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम महज 142 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। बता दें, सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 9 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी।

256 रनों का टारगेट सेट किया था किवीयों ने

न्यूजीलैंड के सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 255 रन बनाए थे। इस दौरान टीम के लिए सबसे ज्यादा 79 रन रचिन रविंद्र ने बनाया था। इसके अलावा मार्क चैंपमैन ने भी 52 गेंदों में 62 रनों की जोरदार पारी खेली थी।

महज 142 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकई टीम

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम महज 142 रन ही जोड़ सकी। मुकाबले में टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी 20 रनों के भीतर ही पवेलियन रवाना हो चली थी। लेकिन इसके बाद बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस ने टीम को संभालते हुए 64 रनों की पारी खेली। लेकिन दूसरी छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से उनपर दबाव साफ नजर आ रही थी। बता दें, कामिंदु के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज 25 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका था।

गेंदबाजों का रहा दबदबा

सीरीज के दूसरे मैच में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था। पहली पारी के दौरान श्रीलंका की ओर से महीशा तीक्षणा ने 4 शिकार किए थे। इसके अलावा वनिंदु हसरंगा ने 2, इशान मलिंगा और असिथा फर्नाडो ने 1-1 विकेट झटके थे। जबकि दूसरी पारी के दौरान कीवी खिलाड़ी विलियम ओ रूर्के ने 3, जैकब डफी ने 2, मैट हेनरी, नाथन हेनरी और मिचेल सैंटनर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए थे।

Created On :   8 Jan 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story