IPL-2020: हैरिस ने कहा- कोलकाता के खिलाफ हमें जोरदार वापसी करनी होगी

We have to come back strongly against Kolkata: Harris
IPL-2020: हैरिस ने कहा- कोलकाता के खिलाफ हमें जोरदार वापसी करनी होगी
IPL-2020: हैरिस ने कहा- कोलकाता के खिलाफ हमें जोरदार वापसी करनी होगी
हाईलाइट
  • कोलकाता के खिलाफ हमें जोरदार वापसी करनी होगी : हैरिस

डिजिटल डेस्क, शारजाह। दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच रायन हैरिस का करना है कि उनकी टीम को शनिवार को कोलकाता नाइट राइर्ड्स के साथ होने वाले मुकाबल ेके साथ जीत की पटरी पर लौटना होगा और वह इसके लिए तैयार है। हैरिस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनकी टीम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सकी थी लेकिन अब वह उस पल को भूलकर और उससे सबक लेकर आगे निकल चुकी है।

हैरिस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वह हार निराशाजनक थी। हम अपना श्रेष्ठ नहीं दे सके लेकिन हम इससे उबरने के लिए तैयार हैं। हमें सनराइजर्स के खिलाफ किसी भी हाल में अपना श्रेष्ठ देना होगा। हैरिस ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ उनकी टीम का मुकाबला शानदार होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 बार मुकाबले हुए हैं, जिनमनें से 10 बार दिल्ली की जीत हुई है और 13 बार कोलकाता जीता है।

Created On :   2 Oct 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story