हम चीजों को लेकर चिंता नहीं कर सकते : रोहित शर्मा

We cant worry about things: Rohit Sharma
हम चीजों को लेकर चिंता नहीं कर सकते : रोहित शर्मा
क्रिकेट हम चीजों को लेकर चिंता नहीं कर सकते : रोहित शर्मा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। पंजाब किंग्स के हाथों 13 रन की हार के बाद मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि आईपीएल में अभी काफी समय बचा है और वे निराश होकर चीजों के बारे में चिंता नहीं कर सकते। कार्यवाहक कप्तान सैम करन की 29 गेंदों पर 55 रन, हरप्रीत सिंह की 28 गेंदों पर 41 रन और जितेश शर्मा की सात गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारियों की बदौलत पंजाब ने 20 ओवर में 214/8 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

मुम्बई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 43 गेंदों पर 67 रन, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 57 रन और टिम डेविड ने 13 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारियां खेलीं लेकिन अर्शदीप सिंह 4/29 का स्पैल मुम्बई की उम्मीदों पर भारी पड़ गया और वे शनिवार रात मुकाबला 13 रन से हार गए।

रोहित ने स्वीकार किया कि घर पर हारना निराशाजनक है लेकिन साथ ही कहा कि टीम मौजूदा सत्र में सही दिशा में है। मुंबई इंडियंस तीन जीत और तीन हार के साथ तालिका में सातवें स्थान पर हैं। मुम्बई के कप्तान ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, डैथ गेंदबाजी में हमें निराशा मिली है। हमने फील्ड में कुछ गलतियां कीं जो हो सकती हैं। हम इसमें ज्यादा नहीं जाने वाले।

रोहित ने कहा, हमें अपना सिर ऊंचा रखना होगा। हमने तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। यह फिफ्टी-फिफ्टी का मामला है। टूर्नामेंट में अभी काफी समय बचा है। हम निराश होकर चीजों के बारे में चिंता नहीं कर सकते। हां, यह सही है कि हम अपने चरम पर नहीं थे। हमने कुछ गलतियां कीं और हमें इन्हें देखना होगा।

उन्होंने सूर्यकुमार और ग्रीन के प्रदर्शन की सराहना की और कहा, मैं बहुत खुश हूं जिस तरह इन दोनों ने बल्लेबाजी की और हमें खेल के अंत तक बनाये रखा। लेकिन श्रेय अर्शदीप को, जिस तरह उन्होंने आखिरी दो ओवरों में गेंदबाजी की। मुम्बई का अगला मुकाबला चौथे स्थान की टीम गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद में मंगलवार को होगा।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 April 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story