वॉलीबाल : एफआईवीबी ने क्लब विश्व चैम्पियनशिप-2020 रद्द की

Volleyball: FIVB Cancels Club World Championship -2020
वॉलीबाल : एफआईवीबी ने क्लब विश्व चैम्पियनशिप-2020 रद्द की
वॉलीबाल : एफआईवीबी ने क्लब विश्व चैम्पियनशिप-2020 रद्द की
हाईलाइट
  • वॉलीबाल : एफआईवीबी ने क्लब विश्व चैम्पियनशिप-2020 रद्द की

डिजिटल डेस्क, लुसाने। विश्व वॉलीबाल की नियामक संस्था एफआईवीबी ने कोविड-19 महामारी के कारण वॉलीबाल क्लब चैम्पियनशिप 2020 को रद्द करने का फैसला किया है। एफआईवीबी ने एक बयान में कहा, एफआईवीबी ने एफआईवीबी वॉलीबाल क्लब विश्व चैम्पियनशिप को रद्द करने का फैसला किया है। यह फैसला एफआईवीबी के प्रशासक बोर्ड ने लिया है।

बयान ने कहा, कोविड-19 महामारी और यातायात संबंधी अनिश्चित्ताओं के अलावा दर्शकों की गैरमौजूदगी के चलते एफआईवीब ने टूर्नामेंट को आयोजित न करने का फैसला किया है। बयान के मुताबिक, एफआईवीबी वैश्विक वॉलीबाल परिवार के स्वास्थ को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वह अक्टूबर-2020 के अंत में 2021 संस्करण की नीलामी के लिए आवेदन भेजेगी।

Created On :   18 Sept 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story