ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत का नेतृत्व करेंगे विदित गुजराती
- ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत का नेतृत्व करेंगे विदित गुजराती
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। भारत के दूसरे नंबर के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती 22 जुलाई से शुरू होने वाले ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 2020 में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के बयान के अनुसार, एआईसीएफ के अध्यक्ष पी आर वेंकटरामा राजा द्वारा पूर्व विश्व चैम्पियन और देश के शीर्ष खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और चयन समिति से विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया।
आनंद विश्व रैंकिंग में 15वें और गुजराती 23वें रैंकिंग के खिलाड़ी हैं। विश्व रैंकिंग के 26वें नंबर के खिलाड़ी जीएम पेंटला हरिकृष्णा रिजर्व खिलाड़ी होंगे।
भारतीय 2020 ओलंपियाड टीम :
पुरुष : विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती (कप्तान), पी हरिकृष्णा (रिजर्व) और अरविंद चिदम्बरम (रिजर्व)।
महिला टीम : कोनेरू हम्पी, द्रोणावल्ली हरिका, भक्ति कुलकर्णी (रिजर्व) और आर वैशाली (रिजर्व)
जूनियर ब्वॉयज : निहाल सरीन, आर प्रागनानंदा (रिजर्व)
जूनियर गर्ल्स : दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल (रिजर्व)।
Created On :   13 July 2020 10:00 PM IST