IND vs ENG: पंत ने आर्चर की गेंद पर लगाया हैरतअंगेज शॉट, युवराज भी हैरान, कहा- तेज गेंदबाजों को ऐसे कौन मारता है भाई, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, भारतीय पारी के दौरान ऋषभ पंत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर एक ऐसा शॉट खेला, जिसने सबको हैरत में डाल दिया।
पंत ने यह शॉट चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर लगाया, जिस पर उन्हें 6 रन मिले। आर्चर इस शॉट से पहले काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। इसके बाद आर्चर की लाइन-लेंथ बिगड़ गई। पंत ने उनकी अगली गेंद पर एक और चौका जड़ा। पंत के रिवर्स स्वीप की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
Hi @JofraArcher. #INDvENG pic.twitter.com/6NcWk4GYV5
— Sajid Khan (@iamsajid94) March 12, 2021
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी पंत के इस शॉट की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस शॉट पर हैरानी जताते हुए लिखा, ‘ये नई पीढ़ी है, जो बिल्कुल निडर है। रिवर्स या कौन सा शॉट, पता नहीं क्या कहूं इसको। लेकिन, ऋषभ पंत सलाम है तुमको एक तेज गेंदबाज को ऐसे कौन मारता है भाई। ऐसे ही खेलते रहे।’
This is the new generation !! Absolutely fearless ! Reverse sweep or shot I don’t know what to call it ! But @RishabhPant17 hats off to you to hit a fast bowler like that ! Game on !! #IndiavsEnglandT20
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 12, 2021
वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा है कि पंत ने अभी तक का सबसे बड़ा शॉट खेला है, जो क्रिकेट इतिहास में शायद ही कभी खेला गया हो।
Holy smokes!
— Kevin Pietersen (@KP24) March 12, 2021
Pant has just played the greatest shot that’s ever been played in cricket.
Reverse sweeping/lifting Archer with a brand new white ball at 90mph for 6.
इससे पहले पंत ने कुछ इसी तरह का शॉट टेस्ट सीरीज में जेम्स एंडरसन के खिलाफ भी लगाया था। उस समय भी पंत ने अपने इस शॉट से तारीफें बटोरी थीं।
Pant: An all-format reverse scoop player... pic.twitter.com/NRD9KacPID
— Ashish Magotra (@clutchplay) March 12, 2021
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन के दम पर की वापसी
बता दें कि पंत की टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शानदार खेल दिखाया था। उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है। ऋषभ पंत ने आखिरी टी-20 मैच पिछले साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भारत ने इस मैच के बाद साल 2020 में 9 टी-20 मैच और खेले, लेकिन पंत को इन मैचों में जगह नहीं मिली।
Created On :   12 March 2021 11:03 PM IST