IPL-13 KXIP VS RR: राहुल ने कहा, ओस के कारण गेंदबाजी करने में परेशानी हुई

Trouble bowling due to dew: Rahul
IPL-13 KXIP VS RR: राहुल ने कहा, ओस के कारण गेंदबाजी करने में परेशानी हुई
IPL-13 KXIP VS RR: राहुल ने कहा, ओस के कारण गेंदबाजी करने में परेशानी हुई
हाईलाइट
  • ओस के कारण गेंदबाजी करने में परेशानी हुई : राहुल

डिजिटल डेस्क, अबू धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब का विजयी क्रम शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टूट गया। मजबूत स्कोर बनाने के बाद भी पंजाब मैच हार गई, जिसके बाद टीम के कप्तान लोकेश राहुल ने ओस को कारण बताया है। पंजाब ने गेल की 99 रनों की पारी के दम पर राजस्थान के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने बेन स्टोक्स के 50 और संजू सैमसन के 48 रनों के दम पर यह लक्ष्य हासिल कर पंजाब को सात विकेट से हरा दिया।

मैच के बाद राहुल ने कहा, बाद में जिस तरह की ओस थी उसके हिसाब से टॉस हारना काफी बुरा रहा। इस पर बल्लेबाजी करना आसान हो गया। हमारे स्पिनर चाहते थे कि गेंद सूखी रहे ताकि वह अपनी ग्रीप बना सकें, लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा कि 185 रनों का स्कोर बचाया जा सकता था लेकिन गेंदबाजों को गीली गेंद से परेशानी हुई।

राहुल ने कहा, हमने जब बल्लेबाजी की थी तब विकेट रुक कर खेल रही थी उस लिहाज से यह खराब टोटल नहीं था। हमने गेंदबाजी भी बुरी नहीं की, लेकिन हमें गीली गेंद से बेहतर गेंदबाजी करना सीखना होगा। ओस के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

 

Created On :   31 Oct 2020 1:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story