चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग होगी शुरू : ओडिशा खेल मंत्रालय
डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा राज्य सरकार के खेल मंत्रालय ने मंगलवार को खिलाड़ियों के लिए अपने होस्टल और अन्य सुविधाएं चालू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। मंत्रालय ने हालांकि कहा है कि ट्रेनिंग चरणबद्ध तरीके से ही शुरू की जाएगी।
खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा, खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय सर्वश्रेष्ठ सुरक्षित माहौल में ट्रेनिंग शुरू करना चाहता है। एसओपी में जो सुझाव दिए गए हैं और जो प्रोटोकॉल बताए गए हैं वो सभी जगह अपनाए जा रहे उपायों में सर्वश्रेष्ठ हैं। उन्होंने कहा, एसओपी ओडिशा में मौजूदा खेल मंत्रालय के सभी ट्रेनिंग सेंटर, स्पोटर्स होस्टल, में लागू होगी जहां ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग की शुरुआत सरकारी गाइंडलाइंस के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से होगी। पूरे देश में मार्च के मध्य से खेल गतविधियां बंद हैं।
Created On :   2 Jun 2020 8:31 PM IST