इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक, लिस्ट में शामिल हैं यह भारतीय धुरंधर  

These five batsmen scored the fastest century in the T20 World Cup, this Indian stalwart is included in the list
इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक, लिस्ट में शामिल हैं यह भारतीय धुरंधर  
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक, लिस्ट में शामिल हैं यह भारतीय धुरंधर  
हाईलाइट
  • रैना टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले और टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सभी बल्लेबाजों का लक्ष्य तेजी से रन बनाने का ही होता है और उसमें भी अगर बात टी-20 वर्ल्ड कप की हो तो कोई भी बल्लेबाज तेजी रन बनाकर अपनी टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाना चाहता है। क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट्स की तुलना में इस फॉर्मेट में रन तेजी से बनते हैं इसलिए यह फॉर्मेट विश्व भर में सबसे अधिक लोकप्रिय भी है। टी-20 वर्ल्ड कप के सात संस्करणों में नौ बल्लेबाजों  ने शतक जड़े हैं। लेकिन आज हम आपको पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाए हैं-  

क्रिस गेल (साल 2016)- क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट के किसी रिकॉर्ड की बात हो और यूनिवर्स बॉस का नाम शामिल ना हो ऐसा बहुत कम ही बार होता है। टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक की बात की जाए तो क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है। गेल ने साल 2016 में भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 47 गेंदों में शतक जड़ दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए 11 छक्के और 5 चौको की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। 

Birthday special: Chris Gayle - Five best T20 innings by the Universe Boss

क्रिस गेल (साल 2007)- साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भी क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के ही खिलाफ महज 50 गेंदों में शतक जड़ दिया था। यह टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला शतक था। गेल ने अपनी इस पारी में 57 गेंदों पर 10 छक्के और 7 चौको की मदद से 117 रनों की पारी खेली थी। हालाकि इस मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 

T20 World Cup Hundreds: From Gayle'S 117 To Buttler'S 101, Recalling All  Tons Scored In T20 Wcs

ब्रेंडन मैकुलम (साल 2012)- न्यूजीलैंड टीम के धाकड़ बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने साल 2012 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ महज 51 गेंदों में शतक जड़ दिया था। मैकुलम ने अपनी इस पारी में 58 गेंदों पर 7 छक्के और 11 चौको की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी। मैकुलम की यह पारी टी-20 वर्ल्ड कप में किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी भी है। 

World Twenty20 2012: Brendon McCullum's record 123 leads New Zealand to  emphatic win over Bangladesh

अहमद शहजाद (साल 2014)- पाकिस्तानी टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अहमद शहजाद ने साल 2014 के टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ केवल 58 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 61 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौको की मदद से 111 रन बनाए थे।  

Pakistan seal resounding win against Bangladesh

सुरेश रैना (साल 2010)- वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2010 में टी-20 क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में महज 59 गेंदों पर शतक ठोक दिया था। रैना ने अपनी इस पारी में 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली थी। रैना का यह शतक टी-20 वर्ल्ड कप में पांचवां सबसे तेज शतक है। रैना टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले और टी-20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। 

On this day in 2010: Suresh Raina became first Indian player to smash T20I  hundred- The New Indian Express

 

Created On :   13 Oct 2022 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story