टीम इंडिया में अब मेरे लिए कोई जगह नहीं - ऋध्दिमान साहा

There is no place for me in Team India now - Wriddhiman Saha
टीम इंडिया में अब मेरे लिए कोई जगह नहीं - ऋध्दिमान साहा
साहा का दर्द टीम इंडिया में अब मेरे लिए कोई जगह नहीं - ऋध्दिमान साहा
हाईलाइट
  • साहा ने 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट न होने पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋध्दिमान साहा ने एक बार फिर अपना दर्द जाहिर किया है। साहा ने अपने बयान में कहा, ‘शायद अब मैं टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाउंगा। अगर सेलेक्टर्स को मुझे सिलेक्ट करना होता तो वो मेरे आईपीएल के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर मुझे टीम में चुन सकते थे। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं।‘
बता दें कि आईपीएल के 15 वें सीजन में साहा ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह इस सीजन की चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे।

टीम इंडिया में खेलने का अब नहीं मिलेगा मौका

साहा ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरा चयन आगे कभी भारतीय टीम होगा, क्योंकि टीम कोच और मुख्य चयनकर्ताओं ने पहले ही मुझे यह बता दिया है। अगर वो मुझे टीम का हिस्सा बनाने के बारे में सोच रहे होते तो आईपीएल में अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए इंग्लैंड दौरे में मेरा चयन हो गया होता। 

साहा ने आगे कहा, "मुझे पहले ही क्लियर कर दिया गया है कि मेरे पास अब ऑप्शन बेहद कम हैं. मगर मेरे लिए जरूरी है कि मैं अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाऊं. जब तक मुझे खेल से प्यार है, मैं खेलता रहूंगा।

2014 और 2022 मेरे आईपीएल करियर के बेस्ट सीजन

साहा के आईपीएल करियर में 2014 के बाद 2022 का सीजन बहुत अच्छा रहा। 2014 में साहा ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जहां पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया, वहीं 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बारे में बात करते हुए साहा ने कहा कि,  "ओवरऑल, मैं कहूंगा हां। मैंने अपना योगदान दिया और हम चैम्पियन बने। इससे पहले 2014 में मैंने पंजाब टीम के लिए फाइनल में शतक लगाया था। रैंकिंग के मुताबिक देखें तो आप कह सकते हैं कि यह मेरे करियर में सबसे बेस्ट आईपीएल सीजन रहा है। मगर रन के लिहाज से देखें तो मैंने 2014 में ज्यादा रन बन बनाए थे और मैच भी ज्यादा खेले थे।‘ 

Created On :   20 Jun 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story