कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली : हेनरिक्स

The team breathed a sigh of relief after Kohli was caught: Henriques
कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली : हेनरिक्स
कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली : हेनरिक्स
हाईलाइट
  • कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली : हेनरिक्स

डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मोइसिस हेनरिक्स ने कहा है कि रविवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कैच पकड़ने के बाद उनकी पूरी टीम ने राहत की सांस ली। 33 साल के आलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकॉनॉमी से रन दिए और श्रेयस अययर का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में तीन साल बाद वापसी करने वाली हेनरिक्स जोश हेजलवुड की गेंद पर विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच लपका। विराट कोहली उस वक्त 89 रन पर थे और वो पूरी तरह सेट हो चुके थे।

हेनरिक्स ने मैच के बाद कहा, यह बहुत बड़ा विकेट था। उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली। जब आप किसी को आउट करने में सक्षम हो, जो आसानी से रन बनाना जानता हो। शुक्र है कि वैसा नहीं हुआ, जैसा कि वह चाहते थे। कैच लेने के लिए मैं वहां जल्दी पहुंच गया और मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ी। 33 साल के आलराउंडर हेनरिक्स ने गेंदबाजी में 4.9 के इकोनॉमी से रन दिए और श्रेयस अययर का विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

Created On :   29 Nov 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story