साल 2007 से 2021 तक टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली छह टीमों की कहानी
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- इंग्लैंड
- श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें एक-एक बार विजेता बनी हैं। जबकि वेस्ट इंडीज की टीम ने दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण इसी महीने से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाने वाला हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के सात संस्करणों में छह अलग-अलग टीमों ने खिताब पर कब्जा जमाया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें एक-एक बार विजेता बनी हैं। जबकि वेस्ट इंडीज की टीम ने दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। आइए जानते सभी टीमों के क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व विजेता बनने की कहानी
पहला संस्करण (2007)
टी-20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था। साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप की मेजबान थी। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण को महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ने जीता था। भारतीय टीम ने जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 रनों से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
दूसरा संस्करण (2009)
टी-20 वर्ल्ड कप 2009 का इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। टी-20 वर्ल्ड कप के इस दूसरे संस्करण को पाकिस्तान की टीम ने जीता था। पाकिस्तान ने लंदन के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेटों से हराकर खिताब जीता था।
तीसरा संस्करण (2010)
टी-20 वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण साल 2010 में वेस्ट इंडीज की मेजबानी हुआ। वर्ल्ड कप के इस संस्करण पर इंग्लैंड की टीम ने कब्जा जमाया था। इंग्लैंड की टीम ने किग्सटन ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 विकेटों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
चौथा संस्करण (2012)
टी-20 वर्ल्ड कप का यह संस्करण की मेजबानी श्रीलंका ने की थी। वर्ल्ड कप के इस सीजन को वेस्ट इंडीज की टीम ने अपने नाम किया था। वेस्ट इंडीज की टीम ने मेजबान टीम श्रीलंका को कोलंबो के मैदान पर 36 रनों से हराकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
पांचवां संस्करण (2014)
टी-20 वर्ल्ड कप के पांचवा संस्करण की मेजबानी बांग्लादेश ने की थी। टी-20 वर्ल्ड कप के इस सीजन को श्रीलंका ने अपने नाम किया था। दो बार फाइनल में हार चुकी श्रीलंका की टीम ने फाइनल मुकाबले में ढाका के मैदान पर भारत को 6 विकेटों से मात देकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रही।
छठा संस्करण (2016)
टी-20 वर्ल्ड कप का छठवां संस्करण साल 2016 में भारतीय सरजमीं पर खेला गया था। भारत की मेजबानी में इस वर्ल्ड कप को वेस्ट इंडीज की टीम ने जीता। कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वेस्ट इंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से मात देकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
सातवां संस्करण (2021)
टी-20 वर्ल्ड कप का पीछला सीजन भी भारत की मेजबानी में यूएई में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम किया था। उन्होंने दुबई के मैदान पर फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेटों से मात देकर पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया था।
Created On :   7 Oct 2022 11:29 PM IST