आखिरी दोनों टी-20 मुकाबलों पर मंडरा रहे संकट के बादल, रद्द होने तक की आ सकती है नौबत
- सीरीज के आखिरी दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को अमेरिका में खेले जाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। मंगलवार को खेले सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 2-1 से चल रही है। सीरीज के आखिरी दोनों मैच अमेरिका में खेले जाने हैं लेकिन खबर आ रही है कि यह मैच रद्द हो सकते हैं। इसकी वजह टीम इंडिया को अमेरिका का वीजा मिलने में हो रही दिक्कत है।
स्पोर्ट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, वीजा से संबंधित समस्याओं के लिए भारत और वेस्टइंडीज के टीम गुआना जाएगी। बता दें कि यहां अमेरिकी दूतावास स्थित है। दूतावास में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और दूतावास के अधिकारियों के बीच वीजा को लेकर बैठक होनी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, गुआना में स्थित अमेरिकी दूतावास में सभी खिलाड़ियों की अपॉइनमेंट बुक कर दी गई है, इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट भी रेडी हैं।
मैच को अभी तीन दिन का समय बाकि है ऐसे में बोर्ड को उम्मीद है कि वीजा की समस्या का समाधान हो जाएगा, इस पर हमारा कोई जोर नहीं है। अगर ऐसा नहीं होता तो मैच को स्थगित या रद्द भी किया जा सकता है। बता दें कि सीरीज के आखिरी दोनों मैच 6 और 7 अगस्त को अमेरिका में खेले जाएंगे।
सीरीज रही अव्यवस्था की शिकार
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 मैचों की ये सीरीज में व्यवस्था को लेकर काफी समस्याएं सामने आई हैं। सीरीज का दूसरा मैच भारतीय टीम का सामान समय पर न पहुंचने की वजह से देरी से शुरु हुआ। 8 बजे से खेले जाने वाला मैच 11 बजे से शुरु हुआ। इस देरी के कारण अगले दिन होने वाला तीसरा टी-20 मैच भी प्रभावित हुआ। यह मैच भी अपने निर्धारित समय से देरी से शुरु हुआ।
गौरतलब है कि अमेरिका में क्रिकेट को प्रसिद्धी दिलाने के उद्देश्य से इन मैचों का आयोजन किया जा रहा है। भारत विश्व क्रिकेट की सबसे चहेती टीम है इसके प्रसंशक दुनिया के कोने-कोने में हैं, इसी वजह से अमेरिका में भारतीय टीम के मैच होने से वहां दर्शक अच्छी-खासी संख्या में मौजूद रहेंगे।
Created On :   3 Aug 2022 8:54 PM IST