टेटे : हविश, प्रीथा बने 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियन

Tete: Havish, Preetha become 65th National School Games champions
टेटे : हविश, प्रीथा बने 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियन
टेटे : हविश, प्रीथा बने 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियन
हाईलाइट
  • टेटे : हविश
  • प्रीथा बने 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स चैम्पियन

डिजिटल डेस्क, वड़ोदरा। सीआईएससीई के हविश असरानी और महाराष्ट्र की प्रीथा वर्तिकार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एससीएफआई) के बैनर तले यहां के सामा इंडोर स्पोटर्स स्टेडियम में गुरुवार को यूटेटे 65वीं नेशनल स्कूल गेम्स टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में क्रमश: यू-14 आयु वर्ग का लड़के और लड़कियों का खिताब जीत लिया।

इंडिया नम्बर-6 हविश ने जहां फाइनल में महाराष्ट्र के कुशल चोपड़ा को 11-9, 11-8 और 11-6 से हराया वहीं इंडिया नम्बर-2 प्रीथा ने पांच सेट तक चले फाइनल मुकाबले में अपनी ही राज्य की सायाली वानी को 9-11स 8-11, 11-6, 16-14, 15-13 से हराया।

इस बीच. तनीशा कोटेचा, प्रीथा वर्तिकार और आर्या सोंगादकर की महाराष्ट्र की यू-14 टीम ने फाइनल में दिल्ली को हरार टीम चैम्पियनशिप जीतने का श्रेय हासिल किया। इसी तरह पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-0 से हराकर इसी आयु वर्ग में लड़कों का खिताब जीता।

 

Created On :   9 Jan 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story