चौथा टी-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया, यह हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
- इस मैदान पर अभी हुए 11 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच आज फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रॉवर्ड पार्क अंड ब्रॉवर्ड काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जहां सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी वहीं मेजबान वेस्टइंडीज इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। बता दें सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बनाए हुए है।
मौसम और पिच रिपोर्ट
गौरतलब है कि इस मैदान की पिच अमूमन स्लो होती है। जिससे स्पिनरों को इसका काफी फायदा मिलता है। यहां की पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ धीमी होती जाती है। इस मैदान पर अभी हुए 11 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। ऐसे में यहां टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बात करें भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां अब तक हुए मुकाबलों की तो दोनों ही टीमों के बीच यहां 4 मैच हुए हैं जिनमें से 2 मैच भारत ने तो वहीं वेस्टइंडीज ने 1 मैच जीता जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
फिट हुए रोहित, बनेंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
तीसरे टी-20 मैच के दौरान पीठ में चोट के चलते मात्र 5 गेंदे खेल कर रिटायर्ड हर्ट होने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अब पूरी तरह फिट हैं। जानकारी के मुताबिक वह चौथे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
सूर्यकुमार यादव से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
पिछले मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव से इस मैच में भी अच्छे खेल की उम्मीद होगी। बता दें कि सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार ने 76 रनों की लाजवाब पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 165 रनों का टारगेट रखा था जिसे टीम इंडिया ने 19 वें ओवर में हासिल कर लिया था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।
Created On :   6 Aug 2022 7:01 PM IST