पाकिस्तान के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, अनुभवी दिनेश कार्तिक और अश्विन होंगे बाहर, गौतम गंभीर ने किया प्रिडिक्ट
- मोहम्मद शमी होंगे अंतिम ग्यारह का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है। टू्र्नामेंट हाईवोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम को कैसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहिए, इसको लेकर 2007 की वर्ल्डकप विजेता इंडियन टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी राय रखी है। गंभीर के मुताबिक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी के बाद अर्शदीप या फिर भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को और स्पिनर के रुप में अश्विन के स्थान पर युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये है गंभीर की प्लेइंग इलेवन
एक टीवी न्यूज चैनल पर भारत की प्लेइंग इलेवन पर चर्चा करते हुए गंभीर ने ये प्रिडिक्ट किया। गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ उतरने वाली टीम इंडिया की पलेइंग इलेवन में पंत और अक्षर पटेल के रुप में दो लेफ्ट हैंडर्स बेट्समैनों को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। बता दें कि हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीजों में अक्षर पटेल ने अपनी गेंदबाजी के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया है, यही कारण है कि गंभीर ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तो हालिया मैचों में उन्हें टीम में ऋषभ पंत की जगह तरजीह दी है, लेकिन गंभीर का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में कार्तिक की जगह पंत को अंतिम ग्यारह में जगह देना चाहिए।
पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर का प्रिडिक्टेड भारतीय प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपने स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना ही खेलेगी। दोनों ही खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से भारत की वर्ल्डकप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
Created On :   21 Oct 2022 5:29 PM IST