टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : बांग्लादेश हारा, अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत

T20 tri-series: Bangladesh lose, Afghanistans second consecutive win
टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : बांग्लादेश हारा, अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत
टी-20 त्रिकोणीय सीरीज : बांग्लादेश हारा, अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान ने टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को 25 रन से हराया
  • टी-20 त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है

डिजिटल डेस्क, ढाका। अफगानिस्तान ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के मैच में रविवार को मेबजान बांग्लादेश को 25 रनों से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टी-20 त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है। अफगानिस्तान की यह लगातार 12वीं टी-20 जीत है और उसने अब आस्ट्रेलिया के लगातार 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश की दो मैचों में यह पहली हार है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट कर दिया। मेजबान बांग्लादेश के लिए महमदुल्ला ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। उनके अलावा शब्बीर रहमान ने 24 और अफीफ हुसैन ने 16 रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 15 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा फरीद मलिक, कप्तान राशिद खान और गुलबदिन नैब ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, अफगानिस्तान ने 40 रन पर अपने चार विकेट गंवाने के बाद मोहम्मद नबी के शानदार नाबाद 84 रनों की मदद से छह विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। नबी ने 54 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के लगाए। नबी को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

उनके अलावा असगर अफगान ने 37 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्यीन ने चार और कप्तान शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिया। बांग्लादेश को अपना अगला मैच बुधवार को जिम्बाब्वे के साथ खेलना है।

 

Created On :   15 Sept 2019 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story