IPL 2018: वॉर्नर की जगह लेंगे हेल्स  

sunrises Hyderabad replace David warner to Alex Hales in IPL-11
IPL 2018: वॉर्नर की जगह लेंगे हेल्स  
IPL 2018: वॉर्नर की जगह लेंगे हेल्स  

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल का बैन लगने के बाद अब IPL के आगामी सीजन में भी डेविड वॉर्नर नजर नहीं आएंगे। IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर कर दिया है। डेविड वॉर्नर की जगह टीम में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया है। हैदराबाद टीम ने ट्वीट कर खुद हेल्स को टीम में शामिल करने की जानकारी दी है। 

 

T-20 में हेल्स का रिकॉर्ड 

 

इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने अब तक 52 इंटरनेशनल T-20 मैच खेले हैं जिनमें 136 के शानदार स्ट्राइक रेट से उनने 1456 रन बनाए हैं, टी-20 में हेल्स का औसत 31.65 का है। 

 

T-20 में इंग्लैंड के पहले शतकवीर

 

एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने T-20 में शतक लगाया है। हेल्स ने मार्च 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में सिर्फ 60 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी। हेल्स ICC टी-20 रैंकिंग की टॉप-10 लिस्ट में शामिल इकलौते इंग्लिश क्रिकेटर हैं।

 

परेरा पर भी थी नजर

 

वॉर्नर की जगह हैदराबाद फ्रैंचाइजी की नजर श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा पर भी थी और परेरा से संपर्क भी किया गया था। परेरा भी वॉर्नर की तरह अटैकिंग बल्लेबाज हैं और बीते कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन बाद में एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया। सनराइजर्स ने हेल्स को उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में हासिल किया है।

 

बॉल टेंपरिंग में स्मिथ-वॉर्नर पर 1-1 साल का बैन 

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टैंपरिंग के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को दोषी पाया गया है और उन पर एक-एक साल का बैन लगाया गया है। इसी बैन के चलते स्मिथ और वॉर्नर अब IPL 2018 के आगामी सीजन में भी नहीं खेल पाएंगे।

Created On :   1 April 2018 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story