टीम में मजबूत आत्मविश्वास : मिडफील्डर नमिता

Strong confidence in the team: Midfielder Namita
टीम में मजबूत आत्मविश्वास : मिडफील्डर नमिता
टीम में मजबूत आत्मविश्वास : मिडफील्डर नमिता
हाईलाइट
  • टीम में मजबूत आत्मविश्वास : मिडफील्डर नमिता

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य नमिता टोप्पो ने अभी तक 160 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। वह इस बात को सुनिश्चित करना चाहती हैं कि वह हर स्थिति में अपनी टीम की मदद करें।

25 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, मैं भाग्यशाली रही हूं कि इतने लंबे समय तक यह खेल खेल सकी वो भी कुछ शानदार खिलाड़ियों के साथ। यह महिला टीम में वो समय है जहां हम सभी में आत्मविश्वास है और हमारे अंदर भरोसा काफी मजबूत है। उन्होंने कहा, हॉकी इंडिया के लगातार समर्थन से हम 36 साल बाद 2016 में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर पाने में सफल रहे हैं। इसके बाद हमने शानदार प्रदर्शन किया और फिर लगातार दूसरी बार ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रचा। हम इस रास्ते पर लगातार चलना चाहते हैं। मेरा मकसद हर स्थिति में अपनी टीम की मदद करना है।

Created On :   16 Nov 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story