स्टीमाक ने कहा, भारतीय फुटबाल के लिए 4-2-3-1 फॉरमेशन सबसे उपयुक्त
- स्टीमाक ने कहा
- भारतीय फुटबाल के लिए 4-2-3-1 फॉरमेशन सबसे उपयुक्त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक का मानना है कि भारतीय फुटबाल के लिए 4-2-3-1 फॉरमेशन सबसे उपयुक्त है। स्टीमाक ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा आयोजित इंटरनेशनल वर्चुअल कोचिंग कान्फ्रेंस में यह बात कही। स्टीमाक ने कहा, हमें ऐसा सिस्टम अपनाना होगा जिसमें खिलाड़ियों के गेंद के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मौका मिले और साथ ही साथ दर्शकों को भी खेल देखकर मजा आए। हमने यही देखते हुए 4-2-3-1 फॉरमेशन के साथ खेलना शुरू किया है जहां मैच गोलकीपर से शुरू होता है और फिर सेंटर बैक गेंद को नियंत्रित करने में अहम भूमिका अदा करते हैं। मेरी समझ से भारतीय फुटबाल के लिए यह फॉरमेशन सबसे अच्छा है।
स्टीमाक ने साथ ही यह भी कहा कि बीते कुछ समय में भारतीय टीम ने काफी सुधार किया है और इसमें नए फॉरमेशन का अहम योगदान है। स्टीमाक ने कहा, मेरी टीम ने अब तक जितना भी सुधार किया है, मैं उससे काफी खुष हूं। लड़के सटीकता से अपना काम कर रहे हैं और कुल मिलाकर टीम ने काफी सुधार किया है। पासों की संख्या में इजाफा हुआ है और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल बेहतर हुआ है।
Created On :   1 Oct 2020 6:00 AM GMT