टेस्ट कप्तानी के लिए स्मिथ अकेले विकल्प नहीं : पेन

Smith is not the only option for Test captaincy: Penn
टेस्ट कप्तानी के लिए स्मिथ अकेले विकल्प नहीं : पेन
टेस्ट कप्तानी के लिए स्मिथ अकेले विकल्प नहीं : पेन
हाईलाइट
  • टेस्ट कप्तानी के लिए स्मिथ अकेले विकल्प नहीं : पेन

डिजिटल डेस्क, सिडनी। आस्टेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह 35 साल के हैं और अब युवा नहीं होने वाले हैं, लेकिन कप्तान ने साफ कर दिया है कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ उनका स्थान लेने के इकलौते विकल्प नहीं हैं। पेन ने कहा, हमारे पास कुछ विकल्प हैं। स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने पहले कप्तानी की है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो आगे आ रहे हैं। जैसे कि ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशैन और पैट कमिंस।

पेन ने यहं संवाददाताओं से कहा, हम टीम में गहराई लाना चाहते हैं ताकि जब मेरा समय खत्म हो जाए तो हमारे पास काफी विकल्प हों। स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध बीते रविवार खत्म हो चुका है। स्मिथ पर 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिेंग के कारण प्रतिबंध लगा था।

 

Created On :   31 March 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story