ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी सिंधु, विनेश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट 23 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी। विनेश दुनिया भर के 23 ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपने विशेष वर्कआउट (कसरत) को दिखाएंगी तो वहीं, सिंधु लाइव फिटनेस कार्यक्रम में दुनिया के 21 शीर्ष एथलीट के साथ भाग लेंगी।
सिंधु दुनिया भर के उन एथलीट में शामिल होंगी जिनके वर्कआउट का सीधा प्रसारण ओलंपिक के इंस्टाग्राम पेज पर किया जाएगा। सिंधु हैदराबाद के अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से इससे जुड़ेंगी। आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा, इस बार का ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम हर बार से अलग होगा। आइए हम स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए एकजुटता के साथ खेल की शक्ति का उपयोग करें।
Created On :   19 Jun 2020 10:00 PM IST