गंगा में क्रिकेटर शिखर धवन की मस्ती ने गरीब नाविक के लिए खड़ी की मुसीबत

Shikhar Dhawan Feeds Birds On ganga river in Varanasi, increased the difficulty of Boatman
गंगा में क्रिकेटर शिखर धवन की मस्ती ने गरीब नाविक के लिए खड़ी की मुसीबत
गंगा में क्रिकेटर शिखर धवन की मस्ती ने गरीब नाविक के लिए खड़ी की मुसीबत

वाराणसी (आईएएनएस)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के गंगा नदी में नौकायन करने से नाविक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह नौकायन के दौरान पक्षियों को दाना खिलाते हुए दिख रहे हैं।

धवन की इस गलती के कारण अब नाविक परेशानी में पड़ते दिख रहे हैं क्योंकि वाराणसी के जिला न्यायाधीश कौशल राज शर्मा ने एक समाचार एजेंसी से कहा है कि इस मामले में नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, न कि पर्यटक धवन के खिलाफ।

समाचार एजेंसी ने राज के हवाले से कहा, पुलिस और प्रशासन की ओर से नाव वालों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि वे अपनी नाव पर पर्यटकों को पक्षियों को दाना खिलाने की अनुमति न दें। जो भी इन नियमों को तोड़ेगा, उन्हें नोटिस दिया जाएगा और उनसे पूछा जाएगा कि क्यों न उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। 

उन्होंने कहा, पर्यटक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यटकों द्वारा पक्षियों को दाना खिलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

 

 

 

Created On :   25 Jan 2021 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story