सैसकॉक ने सीएसए को निलंबित किया, क्रिकेट संचालन अपने हाथ में लिया
- सैसकॉक ने सीएसए को निलंबित किया
- क्रिकेट संचालन अपने हाथ में लिया
डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में ओलंपिक से जुड़ी संस्था-दक्षिण अफ्रीकन स्पोर्ट्स कनफेडरेशन एंड ओलंपिक कमिटि (सैसकॉक) ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के बोर्ड और सीनियर कार्यकारी को इस्तीफा देने को कहा है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, सीईओ कुग्रेंडी गोवेंडर, कंपनी के सचिव वेल्श ग्वाजा और कार्यकारी मुख्य वाणिज्य अधिकारी थामी मथेम्बु अब सीएसए में ज्यादा दिनों तक कामकाज नहीं देख पाएंगे।
सैसकॉक अब सीएसए में मामले की जांच के लिए एक टास्क टीम गठित करेगी। पैनल टास्क टीम के सदस्यों को अंतिम रूप देने के एक महीने के भीतर सैसकॉक और सीएसए की सदस्य परिषद के लिए सिफारिशें करेगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सैसकॉक ने मंगलवार को बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। संस्था ने कहा कि सीएसए में कुप्रबंधन और कदाचर जारी है, जिसने क्रिकेट को अव्यवस्था में पहुंचा दिया है।
सीएसए ने पिछले महीने ही अपने पूर्व सीईओ थबांग मोरोए को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। सैसकॉक के इस कदम से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में आईसीसी से टीम की मान्यता खत्म हो सकती है और वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हो सकता है। ऐसा मना जा रहा है कि इसका असर अब आईपीएल के 13वें सीजन में भाग लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों पर भी पड़ सकता है।
Created On :   11 Sept 2020 5:31 PM IST