खेल इंडिया खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये स्वीकृत

खेल इंडिया खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये स्वीकृत
खेल इंडिया खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये स्वीकृत
हाईलाइट
  • खेल इंडिया खिलाड़ियों के लिए 5.78 करोड़ रुपये स्वीकृत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने 2,783 खेलो इंडिया एथलीटों के लिए अक्टूबर और नवंबर में 5.78 करोड़ रुपये जेब खर्च अलाउंस देने की घोषणा की है। साई ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। यह रकम का मतलब है कि हर खिलाड़ी को प्रति महीने 10, 393.46 रुपये मिलेंगे।

साई ने एक बयान में कहा, खिलाड़ियों को दिया जाने वाले 1.20 लाख रुपये का वार्षिक भत्ता सीधे खिलाड़ियों की बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। वहीं बाकी का पैसा खेलो इंडिया अकादमी में उनकी ट्रेनिंग, रहने, खाने और पढ़ाई पर खर्च किया जाएगा।

इसमें उनके अपने गृहनगर जाने का खर्च, घर पर रहते हुए डाइट चार्ट का खर्च और बाकी के खर्चे भी शामिल हैं। यह फंडिंग खेलो इंडिया टेलैंट डेवलपमेंट (केआईटीडी) स्कीम के तहत की जा रही है। इसके अलावा कुल 45,40,000 रुपये अक्टूबर और नवंबर में 227 ग्रामीण खिलाड़ियों को खेलो इंडिया स्कॉलरशिप के तहत दिए गए।

 

 

Created On :   12 Nov 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story