राष्ट्रपति से साइकिल प्राप्त करने वाले रियाज जल्दी पहुंचेंगे साई

Riyaz, who received a bicycle from the President, will arrive soon.
राष्ट्रपति से साइकिल प्राप्त करने वाले रियाज जल्दी पहुंचेंगे साई
राष्ट्रपति से साइकिल प्राप्त करने वाले रियाज जल्दी पहुंचेंगे साई
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति से साइकिल प्राप्त करने वाले रियाज जल्दी पहुंचेंगे साई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तोहफे के तौर पर साइकिल पाने वाले 16 वर्षीय रियाज जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंडर में भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) में ट्रेनिंग लेंगे। वह दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे। रिजिजू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि रियाज जल्द ही साई के ट्रेनी होंगे। राष्ट्रपति जी ने इस युवा खिलाड़ी को ईद पर साइकिल तोहफे में देकर प्रेरित किया था। दिवाली के बाद वह भारत के बेहतरीन साइकिलिंग केंद्र दिल्ली के आईजी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे।

इसके बाद राष्टपति ने ट्वीट किया, जब प्रतिभा को मौका मिलता है तो सफलता मिलती है। यह जानकर खुशी हुई की रियाज को जल्द ही साई का ट्रेनी बनने का मौका मिलेगा और वह साई से पेशेवर ट्रेनिंग ले पाएंगे। लंबा रास्ता तय करना है। राष्ट्रपति ने 30 जुलाई को ईद से पहले रियाज को साइकिल तोहफे में दी थी। रियाज ने 2017 में दिल्ली राज्य साइकिलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। गुवाहाटी में हुए स्कूल गेम्स में भी उन्होंने अच्छा किया था। वित्तीय परेशानियों के बाद भी उनकी इस सफलता से राष्ट्रपति काफी प्रभावित हुए थे।

Created On :   10 Nov 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story