रिजिजू ने लद्दाख में खेल सुविधाओं की अधाराशिला रखी

Rijiju laid the foundation of sports facilities in Ladakh
रिजिजू ने लद्दाख में खेल सुविधाओं की अधाराशिला रखी
रिजिजू ने लद्दाख में खेल सुविधाओं की अधाराशिला रखी
हाईलाइट
  • रिजिजू ने लद्दाख में खेल सुविधाओं की अधाराशिला रखी

डिजिटल डेस्क, लेह। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा की खेल सुविधाओं की आधारशिला रखी। रिजिजू ने लेहट ओपन स्टेडियम में फुटबाल के लिए एस्ट्रो टर्फ और सिंथेटिक ट्रैक की नींव का पत्थर रखा। 10.68 करोड़ रुपये की कुल लागत से बना रहा इंफ्रस्ट्रक्च र अगले साल जनवरी तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसी तरह एनडीएस इंडोर स्टेडियम में बन रही जिम जिसकी लागत 1.52 करोड़ रुपये है, के मार्च-2021 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

रिजिजू ने लद्दाख के प्रशासन से कहा कि वह स्थानीय खिलाड़ियों को नौकरी, अवार्ड देकर प्रोत्साहित करें ताकि वह खेल में आगे बढ़ें। उन्होंने आईस हॉकी संघ से अपील करते हुए कहा कि वह एक साथ आए और खेल को पहचान दिलाएं। रिजिजू ने बताया कि उनके मंत्रालय ने सैंद्धिंतक रूप से आइस हॉकी को राष्ट्रीय खेल के तौर पर मंजूरी दे दी है।लद्दाख में खेल इंफ्रस्ट्रक्च र के विकास के लिए रिजिजू ने कुछ राहत दी है उन्होंने प्रशासन से कहा है कि वह यहां के खेल इंफ्रस्ट्रग्चर के विकास के लिए प्रस्ताव भेजे। उन्होंने कहा कि खेल इंडिया कार्यक्रम के तहत मंत्रालय नियमों में कुछ ढिलाई देगा और फंड भी मुहैया कराएगा।

Created On :   14 Sept 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story