खुशी: सचिन ने कहा, राफेल के आने से हमारे डिफेंस को बहुत मजबूती मिली

Rafales arrival has strengthened our defense a lot: Sachin
खुशी: सचिन ने कहा, राफेल के आने से हमारे डिफेंस को बहुत मजबूती मिली
खुशी: सचिन ने कहा, राफेल के आने से हमारे डिफेंस को बहुत मजबूती मिली
हाईलाइट
  • राफेल के आने से हमारे डिफेंस को बहुत मजबूती मिली : सचिन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राफेल जेट को शामिल करने पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी है और कहा है कि यह देश के रक्षा बलों के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा, भारतीय एयरफोर्स को अपने बेड़े में राफेल जेट जोड़ने पर बधाई।

यह हमारी डिफेंस फोर्स के लिए बड़ी बात है जो बिना थके आसामान में हमारे देश की रक्षा कर रही है। उनके अपग्रेड के लिए यह बड़ा कदम है। 36 विमानों में से पांच राफेल जेट बुधवार को फ्रांस से अंबाला स्थित आईएएफ एयरबेस पर उतरे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह विमान भारत के लिए गेमचेंजर साबित होंगे।

 

Created On :   30 July 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story